Home समाचार HIV पॉजिटिव है जानकर शॉक से मर गई महिला, बाद में पता...

HIV पॉजिटिव है जानकर शॉक से मर गई महिला, बाद में पता चला बीमारी थी ही नहीं

28
0

हिमाचल प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 20 साल की युवती को यह पता चला कि वह HIV+ है तो वह शॉक से मर गई. बाद के टेस्‍ट्स में पता चला कि महिला को HIV नहीं था.

इस महिला की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी. प्रेग्‍नेंसी पर उसे रोहरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां से शिमला भेज दिया गया. शिमला के अस्‍पताल में HIV+ की रिपोर्ट देख डॉक्‍टरों ने उसके पति से भी टेस्‍ट कराने को कहा. महिला ने यह बात सुन ली और कोमा में चली गई.

शिमला के इंटीग्रेटेड काउंसिलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (ICTC) पर जब टेस्‍ट्स हुए तो HIV नहीं निकला, मगर तब तक महिला की हालत बहुत बिगड़ चुकी थी. मंगलवार को उसकी मौत हो गई. उसका भाई ICTC में ही काम करता है. उसने कहा, ‘बहुत देर हो गई थी. वह HIV होने का सदमा बर्दाश्‍त नहीं कर सकी.”

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये कहा है कि महिला की मौत की वजह साफ नहीं है मगर उन्‍होंने कहा कि ‘HIV+ की झूठी रिपोर्ट तैयार करने के लिए’ प्राइवेट क्लिनिक पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.