Home अंतराष्ट्रीय रेप से बचने के लिए यहां की लड़कियों को बचपन से ही...

रेप से बचने के लिए यहां की लड़कियों को बचपन से ही झेलना पड़ता हैं इस प्रथा दर्द!

99
0

आजकल हम लोग आए दिन दुष्कर्म की वारदातों के बारे में सुनते रहते हैं और इसके कारण कई लडकियां कुप्रथाओं की भेट चढ जाती है । आज हम फिर एक बार आपने के लिए कुछ ऐसी ही अजीबों गरीब खबर लेकर आए हैं । बताया जा रहा है कि अफ्रीका में लडकियों को दुष्कर्म से बचाने के लिए यहां के लोग कुछ ऐसा करते हैं जिसके बारे में सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएंगी ।

दरअसल, अफ्रीका के कई देशों जैसे साउथ अफ्रीका, कैमरून और नाइजीरिया जैसी जगहों पर लड़कियों को रेप से बचने के लिए उन्हें असहनीय पीड़ा और दर्द से गुजरना होता है । इस अनोखी प्रथा का नाम है ‘ब्रेस्ट आयरनिंग’, इस प्रथा में, किशोरावस्था के शुरू होते ही लड़कियों के ब्रेस्ट को गर्म लकड़ी के टुकड़ों से दागा जाता है, ताकि वे बढ़ न सकें और लडकियां खूबसूरत नहीं दिख सके । ब्रेस्ट आयरनिंग’ प्रथा में किशोरावस्था में ही लड़कियों के स्तन विकसित होने की प्रक्रिया को रोक दिया जाता है । 10 साल से कम उम्र की कई लड़कियां भी हर रोज़ इस प्रथा का शिकार होती हैं । आपको जानकर बेहद हैरानी होगी ये काम उस लडकी की मां खूद करती है ।