Home अंतराष्ट्रीय यह है दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग प्लानर, बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी इनका...

यह है दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग प्लानर, बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी इनका खर्चा बर्दाश्त नहीं कर पाते

54
0

आज के समय में वेडिंग प्लानर का व्यवसाय खूब फल-फूल रहा है। जिन परिवारों के पास समय की कमी रहती है या उन्हें लगता है कि शादी के सारे काम वो समय पर नहीं कर पाएंगे, तो उनके लिए वेडिंग प्लानर एक बेहतर विकल्प है। एक ऐसी है वेडिंग प्लानर हैं साराह हेवुड, जिन्हें दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग प्लानर के तौर पर जाना जाता है।

कहते हैं कि बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज भी साराह का खर्चा बर्दाश्त नहीं कर पाते। वह कई अरबपति बिजनेसमैन और हॉलीवुड स्टार्स की शादियों में वेडिंग प्लानर के तौर पर काम कर चुकी हैं। यहां तक कि साराह ने ब्रिटिश राजघराने के प्रिंस विलियम और उनकी बहन, हैरी और मेगन मर्केल की भी शादी में वेडिंग प्लानर के तौर पर काम किया है।

साराह एक शादी के लिए वेडिंग प्लानर के तौर पर 10 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस लेती हैं और प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साराह द्वारा कई ऐसी शादियां कराई गई हैं, जिसमें एक दिन की शादी का बजट 48 से 50 करोड़ रुपये तक के बीच का होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी डेस्टिनेशन वेडिंग के दौरान साराह की टीम के लिए 172 होटल रूम बुक किए जाते हैं। पूरी टीम एक साथ लगातार कम से कम 5 दिनों तक वहां रहकर काम करती है और शादी समारोह को लग्जरी लुक देती है।