Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें शक होने पर रात में खुलवाया बेटी का दरवाजा, अंदर का नजारा...

शक होने पर रात में खुलवाया बेटी का दरवाजा, अंदर का नजारा देखकर उड़ गए होश

199
0

 यह रोचक मामला डोभी क्षेत्र से जुडा हुआ है, जहां जन्माष्टमी की रात शक होने पर जब पिता ने अपनी बेटी के दरवाजे खुलवाया तो उनके होश उड़ गए।

दोस्तो जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि डोभी क्षेत्र की एक युवती का प्रेम चंदवक थाना क्षेत्र के तरव गाँव के झाँझपुर पुरवे में चंदौली में तैनात सिपाही से लंबे समय से चल रहा था। जो आजमगढ़ जिले के एक गाँव का निवासी है। यह सिपाही जन्माष्टमी की छुट्टी पर अपने घर आया था। बीती रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था। शक होने पर परिवार वालो ने जब लडक़ी का दरवाजा खुलवाया, तो अंदर सिपाही को देखकर वो हैरान रह गए।

इसके बाद सिपाही को पकड़ लिया गया। पकड़े जाने पर सिपाही ने रौब दिखाना शुरू कर दिया। उसी समय संकट में आई लड़की के परिजनों ने डायल 100 पुलिस को फोन किया। पुलिस उसे चौकी ले आई। घंटों पंचायत चलने और मुकदमा दर्ज कराने की हिदायत देने के बाद सिपाही उस लडकी से शादी करने के लिए तैयार हो गया। दोनों परिवारों की उपस्थिति में केराकत के गोमतेश्वर मंदिर में शादी कराई गई और फिर अदालत में पंजीकृत किया गया।