Home समाचार राजधानी में सोना 40 हजार पार…

राजधानी में सोना 40 हजार पार…

18
0

अंतरराष्ट्रीय मार्केट के प्रभाव के चलते बीते कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि सोना 40 हजारी हो सकता है। ये कयास सही साबित हो गए। सोना प्रति 10 ग्राम (स्टैंडर्ड) 40,150 रुपये पहुंच गया। शनिवार की तुलना में इसकी कीमत में 1,100 रुपये की तेजी आई है। इसके साथ ही चांदी भी 44,800 रुपये प्रति किलो हो गई। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इन दोनों धातुओं की कीमतों में और तेजी आ सकती है।