Home समाचार देखें तस्वीरें कैसे, कार में घुसा 7 फीट का खतरनाक अजगर, डर...

देखें तस्वीरें कैसे, कार में घुसा 7 फीट का खतरनाक अजगर, डर के मारे लोगों के फूले हाथ-पांव

38
0

यमुना पुल पर एक कार में सात फिट अजगर दिखने से पूरे इलाके में डर फैल गया. कार में बैठे लोगों ने जैसे ही अजगर को देखा, उनका डर के मारे हाथ-पैर फूल गया. उन्होंने सांप को देखते ही तुरंत दरवाजा खोलकर निकले. जैसे ही बाकी के लोगों को इस बात की जानकारी हुई, वे इधर-उधर डर के मारे भागने लगे. यह घटना प्रयागराज की है.

इसके बाद कार का जब बोनट खोला गया, तो देखा कि अगजर कार के बोनट में अजीब तरीके से फंसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बहुत ही मुश्किल से टायर के नीचे से अजगर को निकाला.

कार के बोनट से अजगर को निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को फोन कर बुलाया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को स्थानीय लोगों ने अजगर को सौंप दिया. इस घटना में हैरान करने वाली बात ये है कि कार के मालिक को इस बात की खबर नहीं है कि कार में अजगर कैसे और कहां घुसा.