Home जानिए पाकिस्‍तान की घनघोर बेइज्‍जती! ये तस्‍वीरें देख शर्म से गड़ जाएंगे इमरान...

पाकिस्‍तान की घनघोर बेइज्‍जती! ये तस्‍वीरें देख शर्म से गड़ जाएंगे इमरान खान

78
0

कश्‍मीर पर पाकिस्‍तान को दुनिया भर के सामने शर्मिंदा होना पड़ा. हालांकि उसके लिए बेइज्‍जत होने का सिलसिला नया नहीं. हम आपको कुछ ऐसी तस्‍वीरें दिखाते हैं जिन्‍हें अगर वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान देख लें तो शर्म से गड़ जाएं. इन तस्‍वीरों की वजह से पूरी दुनिया में पाकिस्‍तान की ऐसी बेइज्‍जती हुई कि उसे मुंह छिपाने की जगह नहीं मिली.

इस साल पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर दुबई से एक फोटो आई. यह फोटो थी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की, जिसपर पाकिस्‍तान का राष्‍ट्रध्‍वज उकेरा गया था. मगर गड़बड़ ये हो गई कि यह झंडा उल्‍टा था.

पाकिस्‍तान के स्‍वतंत्रता दिवस के दिन ही, लाहौर में महाराणा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़ दी गई. यह तस्‍वीर गवाह है कि पाकिस्‍तान में कैसी नफरत भरी भड़ी है.

इस साल वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान भी पाकिस्‍तान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. दरअसल पाकिस्‍तानी जवानों के पैर ठीक से नहीं पड़े और उनका बैलेंस बिगड़ने लगा. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ और पाकिस्‍तान का खूब मजाक बना.

ये तस्‍वीर गवाह है कि पाकिस्‍तान कैसे सफेद झूठ बोलता है. संयुक्‍त राष्‍ट्र में पाकिस्‍तान की राजदूत ने यह तस्‍वीर कश्‍मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई से घायल युवती की बताई थी, जबकि असल में यह फोटो गाज़ा की एक लड़की की है.

पिछले साल पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच क्रिकेट सीरीज हुई. इस सीरीज की जो ट्रॉफी थी, उसने दुनियाभर में पाकिस्‍तान को एक बार फिर शर्मिंदा किया. यह ट्रॉफी एक बिस्किट के जैसी थी और लोग मजाक में पूछ रहे थे कि इसे खाना है कि घर ले जाना है.