Home मनोरंजन ये अभिनेता पुलिस की वर्दी मे बिलकुल बेकार लगते है , नं...

ये अभिनेता पुलिस की वर्दी मे बिलकुल बेकार लगते है , नं 1 लगता है बिलकुल बकवास…

47
0

1. संजय दत्त-

संजय दत्त जो कि बॉलीवुड के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं, 2013 में आई फिल्म पुलिसगिरी में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभा चुके हैं। पर उनके ऊपर पुलिस की वर्दी बिल्कुल भी नहीं जमती।

2. गोविंदा-

गोविंदा जो की अनेकों सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं फिल्म आ गया हीरो में पुलिस के किरदार में दिखे थे। पर वह इस फिल्म में पुलिस के किरदार में बिल्कुल भी जमते नहीं दिखे।

3. शाहिद कपूर-

शाहिद कपूर ने फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था। पर वह पुलिस की वर्दी में बिल्कुल भी सूट नहीं करते।

4. नील नितिन मुकेश-

बॉलीवुड के एक बेहतरीन विलेन नील नितिन मुकेश ने 2017 की फिल्म दशहरा में विलेन का किरदार निभाया था, पर उन पर यह किरदार बिल्कुल भी सूट नहीं किया।

5. तुषार कपूर-

तुषार कपूर जोकि एक कॉमेडियन एक्टर हैं कई फिल्मों में पुलिस की वर्दी पहन चुके हैं, पर उन पर पुलिस की वर्दी बिल्कुल भी नहीं जमती ।