Home अंतराष्ट्रीय कोका-कोला फिर कर रही है CCD में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी

कोका-कोला फिर कर रही है CCD में हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी

27
0

बेवरेज कंपनी कोका-कोला द्वारा भारत की सबसे बड़ी कॉफी चेन कैफे कॉफी डे (सीसीडी) में हिस्सेदारी खरीदने की बातचीत दोबारा शुरू होने की तैयारी चल रही है। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि एक और कंपनी सिकल लॉजिस्टिक्स भी विनिवेश की योजना पर काम कर रही है। कोका-कोला देश में कैफे बिजनस में पांव जमाना चाहती है क्योंकि कार्बोनेटेड ड्रिंक के उसके मुख्य बिजनस में सुस्ती बनी हुई है। इससे पहले जून में भी खबर आई थी कि कोका-कोला कैफे कॉफी डे में हिस्सेदारी खरीद सकती है। इस संदर्भ में दो अधिकारियों ने कहा था कि कोका-कोला कैफे सेगमेंट में अपनी जगह और मजबूत बनाना चाहती है। मामला अटलांटा में कोका-कोला के मुख्यालय से देखा जा रहा है। तब कहा गया था कि कोका-कोला की ग्लोबल टीम के अधिकारी सीसीडी के मैनेजमेंट से बातचीत कर रहे हैं। 

स्टारबक्स से है सीधा मुकाबला

बता दें कि सीसीडी पर कॉफी डे ग्लोबल का मालिकाना हक है और इसे वी जी सिद्धार्थ ने शुरू किया था। कॉफी डे ग्लोबल कॉफी डे एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी है। मौजूदा समय में इसके पास 1,750 कैफे हैं। सीसीडी का सीधा मुकाबला टाटा ग्रुप की स्टारबक्स से है, जिसके भारत में 146 स्टोर हैं। इसके अलावा छोटी कैफे चेंस बरिस्ता और कोस्टा कॉफी से भी सीसीडा का मुकाबला है। हालांकि, पिछले दो वर्षों में सीसीडी के विस्तार की रफ्तार घटी है।