Home मनोरंजन सचिन ने 4 साल की उम्र में किया था फिल्मों में डेब्यू,...

सचिन ने 4 साल की उम्र में किया था फिल्मों में डेब्यू, इस अभिनेत्री संग शादी कर आए थे चर्चा में…

93
0

नदिया के पार’ फेम सचिन पिलगांवकर का जन्म 17 अगस्त 1957 को मुंबई में हुआ था। ना केवल सचिन बल्कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री सुप्रिया पिलगांवकर का जन्मदिन भी 17 अगस्त को है। सुप्रिया का जन्म साल 1967 में हुआ था। दोनों की उम्र में 10 साल का फासला है।

सचिन ने महज 4 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर लिया था। अपनी सहज मुस्कान और अदायगी के बल पर सचिन ने जल्द ही अपनी पहचान बना ली। सचिन की पहली फिल्म ‘हा मजा मार्ग एकला’ थी, जो कि मराठी भाषा में थी। इसके बाद सचिन ने बतौर बाल कलाकार करीब 65 फिल्मों में काम किया।

लीड रोल के रूप में सचिन की पहली फिल्म बालिका बधू (1976) थी लेकिन उन्हें पहचान मिली राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म गीत गाता चल से। सचिन की यादगार फिल्मों में राजश्री प्रोडक्शन की ही दो फिल्में अंखियों के झरोखे से और नदिया के पार है। बाद में साल 1994 में नदिया के पार की रीमेक फिल्म हम आपके हैं कौन बनाई गई जो कि सुपरहिट रही।

‘शोले’, ‘त्रिशूल’, ‘सत्ते पर सत्ता’ जैसी कई यादगार फिल्मों में सचिन ने छोटा लेकिन अहम रोल निभाया। अमिताभ बच्चन हमेशा सचिन को अपने छोटे भाई सा प्यार देते रहे हैं। शायद यह भी एक वजह थी कि सचिन, अमिताभ की कई फिल्मों में सहायक अभिनेता के रूप में नजर आये हैं। सचिन फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं।

27 साल की उम्र में सचिन ने सुप्रिया से शादी की। दोनों के बीच उम्र का करीब 10 साल का फासला है। सचिन और सुप्रिया की एक बेटी हैं श्रेया पिलगांवकर, जो कि शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ में एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ चुकी हैं।