Home जानिए तुलसी के 4 पत्ते रात को तकिये के निचे रख के...

तुलसी के 4 पत्ते रात को तकिये के निचे रख के सो जाए, सुबह होंगे ऐसे लाभ…

160
0

तुलसी – (ऑसीमम सैक्टम) एक द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है। यह झाड़ी के रूप में उगता है और 1 से 3 फुट ऊँचा होता है। इसकी पत्तियाँ बैंगनी आभा वाली हल्के रोएँ से ढकी होती हैं। पत्तियाँ 1 से 2 इंच लम्बी सुगंधित और अंडाकार या आयताकार होती हैं। पुष्प मंजरी अति कोमल एवं 8 इंच लम्बी और बहुरंगी छटाओं वाली होती है, जिस पर बैंगनी और गुलाबी आभा वाले बहुत छोटे हृदयाकार पुष्प चक्रों में लगते हैं।

रात को तुलसी के 4 पत्तो को तकिये के निचे रख के सो जाए

इसमें तुलसी के कई फायदे हैं। आपको बता दें कि तुलसी के आध्यात्मिक महत्व के साथ-साथ आयुर्वेद का भी विशेष महत्व माना जाता है। यह आपके जीवन में लगातार बदलाव करता है। आपको बता दें कि तुलसी के केवल चार पत्ते कैसे आपके जीवन को बदल सकते हैं। यदि आप रात को नहीं सोते हैं, यदि आप पैसे की कमी, व्यापार में गिरावट और लड़ाई से परेशान हैं, तो आपको अपने तकिये के नीचे तुलसी की चार पत्ते रख कर सो जाए।
भोर होने से पहले, तुलसी के पौधे की चार पत्तियाँ तोड़ लें और सोने से पहले तकिये के नीचे इन चार पत्तों को रखने के बाद, सुबह आप इन चार पत्तियों के दो पत्ते को खा जाए और बाकी दोनों पत्तियों को संरक्षित कर सकते हैं। कहा जाता है कि तुलसी के पत्तों में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा होती है।