Home मनोरंजन पुनर्जन्म की कहानी से प्रेरित है ‘हाउसफुल-4’

पुनर्जन्म की कहानी से प्रेरित है ‘हाउसफुल-4’

31
0

बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल-4’ शुक्रवार को रिलीज हो गई। हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं, राना दुग्गाबती ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। पुनर्जन्म पर आधारित यह फिल्म एक-दूसरे के साथ चलते हुए सन् 1419 और 2019 के दो टाइम लाइंस को दिखाती है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और इसका निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया है। फिल्म में चंकी पांडे, शरद केल्कर और जॉनी लीवर ने भी भूमिकाएं निभाई हैं।