Home जानिए एयरटेल का 4G नेटवर्क भारत में समुद्री किनारों के स्वर्ग लक्षद्वीप तक...

एयरटेल का 4G नेटवर्क भारत में समुद्री किनारों के स्वर्ग लक्षद्वीप तक पहुंचा..

64
0

आज की कनेक्टेड दुनिया में मोबाइल इंटरनेट एक अहम ज़रूरत बन गया है। ऐसे में भारत का अग्रणी टेलिकॉम सर्वि प्रोवाइडर भारती एयरटेल, देश के हर कोने में 4G सेवाएं पहुंचा कर डिजिटल इंडिया का सपना साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत हाल ही में एयरटेल ने खूबसूरत द्वीपों के समूह लक्षद्वीप में अपनी 4G सेवाओं की शुरुआत कर दी है।

इस बारे में भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल मित्तल ने कहा, “लक्षद्वीप के पहले 4G सेवा प्रदाता बनकर हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही हम भारत के आखिरी छोर पर बसे इस सुदूर क्षेत्र को भी डिजिटल सुपरहाइवे पर ले आए हैं।” अपने बयान में उन्होंने अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने में मोबाइल की भूमिका पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “एयरटेल 4G लक्षद्वीप में ग्राहकों को आपस में जोड़कर क्षेत्र के विकास और व्यवसायों को भी गति प्रदान करेगा।”

एयरटेल 4G से अब यहां के निवासियों को मोबाइल फोन पर वीडियो स्ट्रीमिंग, तेज़ स्पीड डाउनलोड और अपलोड के साथ हाई-स्पीड में इंटरनेट जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। तो अब एक बात पक्की है कि अगर आप लक्षद्वीप पर छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो वहां भी अपनी पसंदीदा टीवी सीरीज़ देख पाएंगे। इसी तरह स्थानीय लोग अब कहीं से भी सुपरफास्ट इंटरनेट चला सकेंगे और अपने पसंदीदा म्यूज़िक या शो का आनंद ले सकेंगे।

लक्षद्वीप पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है, ऐसे में 4G की उपलब्धता से यहां के स्थानीय व्यवसायों और पर्यटन उद्योग को काफी मदद मिलेगी। एक तरफ पर्यटक यहां के मुख्य आकर्षण, होटल और खाने-पीने की जगहों जैसी चीज़ों के बारे में ऑनलाइन सर्च कर सकेंगे, तो वहीं दूसरी तरफ होटल और लॉज के मालिक अपने व्यवसाय का ऑनलाइन प्रचार कर सकेंगे। 4G आने से पहले तक लक्षद्वीप में होटल तलाशने के लिए स्थानीय लोगों और ट्रैवल एजेंट पर निर्भर रहने की मजबूरी थी। लेकिन अब आप फोन पर ही अपने लिए बेहतर विकल्प तलाश सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल वॉलेट्स और यूपीआई ने लोगों के बीच लेन-देन को आसान बनाकर छोटे-बड़े विभिन्न व्यवसायों के लिए समान रूप से अवसरों के द्वार खोल दिए हैं।

वर्तमान में यहां के अगत्ती, बंगाराम और कावारत्ती क्षेत्रों में एयरटेल 4G सेवाएं उपलब्ध हैं। धीरे-धीरे पूरे द्वीप समूह में विस्तार किया जाएगा। इस क्षेत्र में एयरटेल के मौजूदा ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने सिम को 4G में अपग्रेड कर सकते हैं। इसके अलावा, कई आकर्षक एवं किफ़ायती प्रीपेड और पोस्ट पेड प्लान भी चुन सकते हैं। लक्षद्वीप में एयरटेल 4G ग्राहकों को उनके डेटा प्लान के साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़ोन, ज़ी5 जैसे प्रीमियम कॉन्टेंट के साथ-साथ एयरटेल टीवी और विंक म्यूज़िक सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे भी मिलेंगे।

इस संबंध में टेलिकॉम सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा, “मैं लक्षद्वीप में 4G सेवाओं की शुरुआत करने के लिए भारती एयरटेल को बधाई देती हूं। यह कदम हर भारतीय को डिजिटल सेवाओं के इस्तेमाल में सक्षम बनाएगा और एक डिजिटल इंडिया के निर्माण की दिशा में मील का पत्थर बनेगा। सरकार इस प्रयास में टेलीकॉम उद्योग की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

गौरतलब है कि एयरटेल एक दशक से भी अधिक समय पहले लक्षद्वीप में मोबाइल सेवाएं शुरू करने वाली पहली निजी कंपनी बनी था। इस क्षेत्र में 4G नेटवर्क उपलब्ध करवाना एयरटेल के देशव्यापी नेटवर्क ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे प्रोजेक्ट लीप भी कहा जाता है।

इस शुरुआत के साथ ही एयरटेल ने लेह-लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप तक, देश के हर कोने को विश्वस्तरीय मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं से सफलतापूर्वक कनेक्ट कर दिया है। इससे पहले एयरटेल उत्तर-पूर्व भारत के सुदूर इलाकों तक हाई-स्पीड 4G नेटवर्क पहुंचाने वाली प्रथम निजी टेलीकॉम कंपनी भी बन चुकी है।