Home जानिए आज है आखिरी दिन, 28 हज़ार रुपये सस्ते में खरीदें 43 इंच...

आज है आखिरी दिन, 28 हज़ार रुपये सस्ते में खरीदें 43 इंच का Smart TV

59
0

अमेज़न फ्रीडम सेल (Amazon Freedom Sale) का आज चौथा और आखिरी दिन है. सेल आज यानी कि 11 अगस्त तक चलेगी. इस सेल के दौरान अमेज़न(Amazon) पर कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. सेल में TV पर भी भारी छूट है. आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में…

अगर आप टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है. इस सेल के दौरान आप एक्सचेंज ऑफर में अपनी पुरानी टीवी देकर नई टीवी घर ला सकते हैं. इसके अलावा नई टीवी की खरीद पर 60% तक की छूट भी दी जा रही है. जैसे अगर आप TCL की 163.8 सेंटीमीटर यानी 65 इंच की टीवी खरीदते हैं तो यह 58,999 रुपये में मिल जाएगी जबकि इसकी असल कीमत 1,49,900 है. यानी इस प्रोडक्ट पर 60% की छूट के साथ 90,901 रुपये कम देने होंगे.

SBI कार्ड पर है ऑफर
अगर आप ये खरीददारी के लिए SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का अडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. इसी तरह से Panasonic 108 cm (43 इंच) की टीवी अब ग्राहकों को 33,900 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी असल कीमत 61,900 रुपये है. यानी कि इस TV को 28 हज़ार रुपये सस्ते में घर लाया जा सकता है. 

वहीं फुटवियर में प्यूमा, बाटा, रेड टेप और क्रॉक्स पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे ही बैकपैक्स और लगेज पर 70 फीसद तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेक्शन में आपको अमेरिकन टूरिस्टर, स्काइबैग्स और सफारी जैसे ब्रैंड्स पर बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है.