Home समाचार कपूर खानदान में जल्द बजने वाली है शहनाई, करिश्मा ने इंस्टा पर...

कपूर खानदान में जल्द बजने वाली है शहनाई, करिश्मा ने इंस्टा पर शेयर कीं सगाई की तस्वीरें

133
0

कपूर खानदान में जल्द ही शहनाई बजने वाली है। करिश्मा कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। करिश्मा के कजिन और एक्टर अरमान जैन ने गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ सगाई कर ली है। सगाई की रोमांटिक तस्वीरें करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

सगाई बीते 30 जुलाई को हुई। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पहले अरमान ने अनीसा को प्रपोज किया। वो घुटनों के बल बैठे हैं और अनीसा का हाथ पकड़े हुए हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा- ‘सिर्फ प्यार।’

एक दूसरी तस्वीर में अरमान जैन और अनीसा मिलकर केक काट रहे हैं। सगाई में करिश्मा भी शामिल हुईं हालांकि करीना पहुंची थीं या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि अरमान और अनीसा मल्होत्रा लंबे समय से साथ में हैं। साल 2014 में दोनों के रिश्ते पर खबर आई थी लेकिन उस वक्त अरमान ने इन खबरों को नकार दिया था।

उस वक्त अरमान ने कहा था कि दोनों अच्छे दोस्त हैं और बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। अरमान और अनीसा कई मौकों पर स्पॉट होते रहे हैं। अब सगाई के बाद माना जा रहा है कि ये कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंद जाएगा। बता दें कि अरमान जैन, राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे हैं। रीमा की शादी दिल्ली के बिजनेसमैन मनोज जैन से हुई है।

अरमान ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में बतौर असिस्टेंट काम किया था। साल 2014 में अरमान ने फिल्म लेकर हम दीवाना दिल से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी जिसके बाद अरमान का करियर आगे नहीं बढ़ सका।