Home जानिए यह जड़ी बूटियां है मर्दों की नपुंसकता को दूर करने के लिए...

यह जड़ी बूटियां है मर्दों की नपुंसकता को दूर करने के लिए रामबाण इलाज

133
0

आज इस आर्टिकल में हम आपको पुरुषों से जुड़ी कुछ सारी कमजोरियों को दूर करने के उपाय बताएंगे।

यदि किसी पुरुष के स्पर्म काउंट में कमी हो रही है तो उसे उड़द की दाल का बहुत अधिक सेवन करना चाहिए उड़द की दाल के लड्डू बनाकर खाने चाहिए इसके अलावा उड़द की खीर भी बनती है इन सब चीजों का सेवन करने से उसकी रियल में बहुत बढ़ोतरी होगी।

सफेद मूसली काली मूसली यह दोनों ही नपुंसकता को दूर करने में बहुत सहायक होती है काली मूसली से ज्यादा सफेद मुसली गुणकारी होती है सफेद मूसली को दूध में 3 दिन ग्राम लेने से आपका वीर्य गाढ़ा होगा और आपकी उत्तेजना में भी वृद्धि होगी।

इसके अलावा पुरुषों की नपुसंकता को दूर करने के लिए गोखरू का फल बहुत ही गुणकारी है गोकुल का फल कांटेदार होता है और इसे औषधि के रूप में काम में लिया जाता है गोखरू के 10 ग्राम बीज निकालकर उसे चूर्ण बना ले और उसे काले तिलों में मिलाकर ढाई सौ ग्राम दूध में आग पर पकाएं जब वह दूध गाढ़ा होने लगे तो उसे उतारकर उसमें मिश्री मिला ले और नियमित रूप से इसका सेवन करें इससे आपकी नपुसंकता पूर्ण रूप से दूर हो जाएगी।

तो यह थी कुछ घरेलू नुस्खे जो पुरुषों की नपुसंकता और उनकी सारी कमजोरी को दूर करने में बहुत ही सहायक होते हैं।