Home मनोरंजन परिणीति ने सिगरेट फूंकती प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरों पर दिया ये जवाब

परिणीति ने सिगरेट फूंकती प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरों पर दिया ये जवाब

70
0

प्रियंका चोपड़ा सिगरेट पीतीं नजर आईं तो सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. देसी गर्ल को इन तस्वीरों के लिए काफी ट्रोल किया गया. लोगों ने उन्हें पाखंडी कहा क्योंकि प्रियंका खुद को अस्थमा पेशेंट बताकर दीवाली पर पटाखों के खिलाफ कैंपेन चला चुकी हैं. प्रियंका की जो तस्वीर वायरल हुई थी उसमें उनकी मां मधु चोपड़ा, निक जोनास भी नजर आ रहे थे. वो दोनों सिगार पी रहे थे और प्रियंका सिगरेट पी रही थीं. ये मामला काफी उछला लेकिन इन तस्वीरों पर कहीं से किसी का कोई रिएक्शन नहीं आया. अब जब प्रियंका, डॉक्टर मां मधु चोपड़ा की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला तो प्रियंका की बहन परिणीति से सवाल किया गया. परिणीति से फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की प्रमोशन के दौरान ये सवाल किया गया. परिणीति ने बेहद समझदारी से इस सवाल को संभाला.

बातचीत के दौरान परिणीति से प्रियंका की तस्वीर को लेकर सवाल किया गया. इस पर परिणीति ने कहा, मैं इसका जवाब ये कहकर दूंगी कि मुझे इस सवाल का जवाब देने का कोई हक नहीं है, तो मैं जवाब नहीं दूंगी.

View image on Twitter

केवल स्मोकिंग ही नहीं प्रियंका मियामी हॉलिडे की वजह से भी लोगों के गुस्से का शिकार हुईं. दरअसल असम में बाढ़ के हालात हैं. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि प्रियंका ने बतौर असम की ब्रांड अंबेसडर के तौर पर क्या किया है? सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि प्रियंका असंवेदनशील हैं. उन्हें असम का ब्रांड अंबेसडर होना ही नहीं चाहिए.