Home जानिए जानिए प्रधानमंत्री की गुफा का एक दिन का खर्च जान कर आप...

जानिए प्रधानमंत्री की गुफा का एक दिन का खर्च जान कर आप हो जाएंगे हैरान

39
0
AppleMark

मंडल विकास निगम आपसे प्रतिदिन 990 रुपये किराया लेगा। इसके साथ ही यह भी बता दें कि कोई भी पर्यटक गुफा को 3 दिन से ज्यादा समय के लिए बुक नहीं करवा सकता।

इसके लिए आपको शारीरिक तौर पर पूरी तरह से स्वस्थ होना पड़ेगा। मेडिकल जांच के बाद ही आपको इस चट्टानी रूम में योग-ध्यान करने के लिए अनुमति मिलेगी। ध्यान चट्टानी रूम की बुकिंग कराने वालों के लिए गुप्तकाशी में मेडिकल कराने की सुविधा मुहैया कराई है। अगर आप इस चट्टानी रूम में योग-ध्यान करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन बुकिंग के बाद यात्रा से दो दिन पहले ही गुप्तकाशी में मेडिकल जांच करानी होगी।

इस चट्टानी रूम का नाम रुद्र मेडिटेशन केव रखा गया है। इसे पहाड़ पर चट्टानें काटकर बनाया गया है। इस चट्टानी रूम के निर्माण में साढ़े 8 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। बता दें कि खास तौर पर प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री के आगमन के लिए यहां CCTV लगाया गया था। प्रधानमंत्री के आने से पहले चट्टानी रूम के बाहर कैंप लगाकर कई सुरक्षा गार्ड्स की व्यवस्था भी करवाई गई।

5 मीटर लंबी और 3 मीटर चौड़ी यह चट्टानी रूम 3583 मीटर यानि करीब 12 हजार फिट की ऊंचाई पर है। बता दें कि इस चट्टानी रूम को खास तौर पर पर्यटकों के लिए ही बनाया गया है। वैसे तो चट्टानी रूम पिछले साल ही बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन इसे बुकिंग कम ही मिल रही थीं। अब उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री के योग-साधना के बाद यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।