Home समाचार काजू से लेकर शैम्पू तक, लीजिए पूरी लिस्ट, इस बजट ये हुआ...

काजू से लेकर शैम्पू तक, लीजिए पूरी लिस्ट, इस बजट ये हुआ महंगा, और ये सस्ता ! देखें

63
0

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को देश का ‘बही खाता’ पेश किया. बजट में कई ऐसे ऐलान हुए हैं जिसके बाद आम लोगों से जुड़ी हुई चीजें महंगी हो जाएंगी.

इसके अलावा कई प्रोडक्‍ट्स पर आम लोगों को राहत भी मिली है. आइए जानते हैं कि क्‍या महंगा हुआ है और किस प्रोडक्‍ट पर राहत मिली है.

पेट्रोल-डीजल महंगा

डीजल और पेट्रोल के लिए उपभोक्ताओं को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक-एक रुपये प्रति लीटर की दर से विशेष अतिरिक्त उत्पाद यानी सेस लगा दिया है.

वित्तमंत्री ने कहा कि कच्चे तेल के मूल्य कम हुए हैं. इससे पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क और सेस की समीक्षा करने का मौका मिला है.

सोना हुआ महंगा

सरकार ने महंगी धातुओं पर सीमा शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है जिससे सोने का आयात अब महंगा हो जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि आने वाले दिनों में सोना खरीदना महंगा हो जाएगा.

काजू-किताब भी होगा महंगा

काजू, किताब , ऑटो पार्ट्स, सिंथेटिक रबर, पीवीसी, टाइल्‍स भी महंगी हो जाएंगी. तंबाकू उत्‍पाद भी इस बजट के बाद महंगे हो जाएंगे.

होम लोन सस्‍ता

बजट के बाद होम लोन लेना भी सस्‍ता होगा, यानी घर खरीदना अब किफायती होगा. सस्ते घरों के लिए ब्याज पर 3.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी.

वहीं ऑप्टिकल फाइबर, स्‍टेनलेस उत्‍पाद, फ्रेम और सामान, एसी, लाउडस्‍पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरा, वाहन के हॉर्न, सिगरेट आदि महंगे हो जाएंगे.

ये चीजें होंगी सस्‍ती

साबुन, शैंपू, बालों का तेल, टूथपेस्‍ट, बिजली का घरेलू सामान जैसे पंखे, लैम्‍प, ब्रीफकेस, यात्री बैग, सेनिटरी वेयर, बोतल, कंटेनर, रसोई में प्रयुक्‍त सामान लैसे बर्तन, गद्दा, बिस्‍तर, चश्‍मों के फ्रेम, बांस का फर्नीचर, पास्‍ता, धूपबत्‍ती, नमकीन, सूखा नारियल, सैनिटरी नैपकिन भी सस्ता होगा.