Home राष्ट्रीय एक,दो,पांच,दस और बीस के सिक्के जल्द ही जारी करेगी सरकार

एक,दो,पांच,दस और बीस के सिक्के जल्द ही जारी करेगी सरकार

45
0

वित्तमंत्री ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए कहा कि जल्द ही आम जनता तक १,२,५,१० और २० के सिक्के मिलेंगे. इस सिक्के की एक बड़ी खासियत यह होगी कि नेत्रहीन भी सिक्के को छूकर पहचान सकेंगे कि सिक्का कितने रूपए का है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, ‘7 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री ने 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के जारी किए थे जिसे नेत्रहीन लोग छूकर पहचान सकते हैं.इसी के साथ वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में सामाजिक कल्याण कार्य से जुड़े संगठनों के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के तहत सोशल स्टॉक एक्सचेंज बनाने की घोषणा की. वित्तमंत्री ने कहा कि इस एक्सचेंज से उन संगठनों को मदद मिलेगी जो सामाजिक कार्यों के लिए इक्विटी, डेट या म्यूचुअल फंड यूनिट के रूप में पूंजी जुटाते हैं.निर्मला सीतारमण ने संसद में अपने पहले बजट भाषण में ‘सशक्त राष्ट्र, सशक्त नागरिक’ के सिद्धांत पर जोर दिया. महिला उद्यम को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़े इंटरेस्ट सबवेंशन प्रोग्राम को देश के हर जिले में लागू करने का ऐलान किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, ‘मैं भारत की महिलाओं का ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं नारी तू नारायणी. सरकार का मानना है कि महिलाओं की ज्यादा भागीदारी से ही हमलोग तरक्की कर सकते हैं.’

बजट भाषण के दौरान एक बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय पासपोर्ट धारक अनिवासी भारतीयों को अब बिना इंतजार किए आधार कार्ड मिलेगा. अब तक एनआरआई को इसके लिए 180 दिनों का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.