Home लाइफस्टाइल बर्थ डे स्पेशल: फिल्मों और राजनीति में सफल राज बब्बर का कैरियर...

बर्थ डे स्पेशल: फिल्मों और राजनीति में सफल राज बब्बर का कैरियर रहा उतार चढ़ाव भरा

53
0

एक्टर से राजनेता बने राज बब्बर का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के टूंडला में हुआ था। बचपन से ही उनका रुझान अभिनय की ओर था और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने किसी और क्षेत्र में हाथ आजमाने की बजाय ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ (एनएसडी) में दाखिला ले लिय़ा।
एनएसडी से पढ़ाई खत्म करने के बाद वह मुम्बई चले गए। उन्हें फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ से सफलता मिली थी। फिल्म में वो रेपिस्ट के रोल में थे। इस फिल्म के बारे में राजब्बबर ने बताया कि जब फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तब मेरी मां वहां मौजूद थीं। फिल्म चलने लगी तो लोग खुलकर मेरे किरदार को गालियां देने लगे। फिल्म के बाद जब मां कार में बैठी तो रोने लगीं। मैने पूछा क्या हुआ तो मां ने कहा कि बेटा हम कम खा लेंगे, पर तू ऐसा काम मत कर। तब मुझे लगा था कि मेरी तीन साल की पूरी ट्रेनिंग और मेहनत को मेरी मां के उन लफ्जों ने कामयाब कर दिया। 

 दो सौ से अधिक फिल्मो में किया काम

राज बब्बर को उन सितारों में एक कहा जाता है जो किसी भी तरह के किरदार को बखूबी पर्दे पर उतारने में माहिर रहे। उन्होंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया है। जिनमे ‘कलयुग’, ‘निकाह’, ‘अगारे’, ‘वारिस’, ‘घायल’, ‘आंखें’, ‘बरसात’, ‘महाराजा’, ‘बाघी’, ‘इंडियन’, ‘लोक करगिल’, ‘बंटी और बबली’, ‘कर्ज’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्में अहम रहीं।
अभिनय के साथ-साथ राज बब्बर अपने रिश्तों को लेकर भी जानें जाते हैं। जब राज फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे तभी उनकी मुलाकात सज्जाद जहीर की बेटी नादिरा से हुई और उन मुलाकतों में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया, जिसके बाद दोनों ने 1975 में शादी कर ली। लेकिन राज की जिंदगी में शायद प्यार की कमी पूरी नहीं हुई थी और 1982 में राज ने स्मिता पाटिल के साथ एक फिल्म की ‘भीगी पलकें’, जिसके दौरान स्मिता को राज से प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे के प्रेम बंधन में बंधते चले गए। कहा जाता है कि राज, स्मिता पाटिल के प्यार में इतने दीवाने थे कि 80 के दशक के जमाने को अनदेखा कर राज बब्बर, स्मिता के साथ लिव-इन में रहने लगे और उन्होंने अपनी पहली पत्नी नादिरा को छोड़कर स्मिता से शादी कर ली थी और दोनों को एक बेटा भी हुआ प्रतीक बब्बर। प्रतीक के जन्म के बाद ही स्मिता का देहांत हो गया। 

राजनीति में रहे सक्रिय

फिल्मों के अलावा राज बब्बर राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं, राज ने अपने पॉलिटिकल करियर की शुरूआत 1989 में जनता पार्टी से की थी। इसके कुछ वर्षों बाद वह समाजवादी पार्टी से जुड़ गए और तीन बार सांसद चुने गए। 2006 में राज बब्बर को समाजवादी पार्टी ने निकाल दिया गया और इसके दो साल बाद 2008 में राज ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली। इसके बाद राजबब्बर का राजनीतिक कैरियर बढ़ता गया। वे कांग्रेस के उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष बनाए गए और 2019 के लोकसभा चुनाव में आगर से चुनाव लड़े मगर उनको हार का सामना करना पड़ा। 
—————