Home छत्तीसगढ़ रायपुर : कैंसर पीड़ित महिला की ईलाज के दौरान मौत, परिजनों ने...

रायपुर : कैंसर पीड़ित महिला की ईलाज के दौरान मौत, परिजनों ने ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों से की हाथापाई

41
0

। रामकृष्ण केयर अस्पताल में कैंसर से पीड़ित महिला की मौत होने पर आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी में तैनात दो डॉक्टरों के साथ हाथापाई की। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। बता दें कि मृतका प्रभादेवी देवांगन कैंसर बीमारी से पीड़ित थी। इससे परिजनों ने उसे उपचार के लिए पचपेड़ीनाका स्थित रामकृष्ण केयर अस्पताल मेंं भर्ती की थी।

यहां उपचार के दौरान कल महिला ने दम तोड़ दिया। इससे आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी में तैनाज डॉ.निखित पाटील और डॉ. खुशबु पाठक से गाली-गलौज कर हाथापाई की। डॉ. पुनित मेहता की शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी अविनाश देवांगन व अन्य के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।