Home छत्तीसगढ़ औद्योगिक इकाइयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जांच के लिए 20 टीम...

औद्योगिक इकाइयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जांच के लिए 20 टीम गठित

38
0

रायपुर। बारिश के जल के संचयन के लिए जिले के सभी औद्योगिक इकाइयों को अपने यहां रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिले की औद्योगिक इकाईयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जांच के लिए कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने 20 टीमों का गठन किया है। इन सभी टीमों को उरला, गोंदवारा, सिलतरा, नेऊरड़ी, कारा, भनपुरी, कपसदा, बहेसर, गुमा और गोगांव में स्थित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट देने का कहा गया है। इन दलों द्वारा औद्योगिक इकाईयों के निरीक्षण की समीक्षा समय-सीमा की बैठक में की जाएगी।