Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प 24 को

छत्तीसगढ़ : बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प 24 को

32
0

राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 जून को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर जी.ई. रोड स्थित रोजगार कार्यालय में प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया गया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक लीडर्स ग्रुप, प्राईम वन वर्क फोर्स प्रा. लिमिटेड एवं कोटक महिन्द्र लाईफ इंश्योरेंस द्वारा मैनेजर, ट्रेनी, ट्रेनर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, एयरटेल शॉप प्रोमोटर्स, पेमेंट बैंक, ब्रॉड बैंड सर्वेयर एवं फायनेंशियल एडवाईजर के 120 पदों पर भर्ती की जानी है। 10वीं, 12वीं. स्नातक एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थी निर्धारित समय पर प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में पात्रतानुसार सम्मिलित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी रोजगार कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर 0771-2582862 से प्राप्त की जा सकती है।