Home समाचार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मुलायम, अखिलेश पर सस्पेंस!

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मुलायम, अखिलेश पर सस्पेंस!

32
0

16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के दौरान नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने की शुभकामना देने वाले समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के शामिल पार्टी के होने पर अभी सस्पेंस बरक़रार है.

बता दें कि मंगलवार शाम को ही अखिलेश और मुलायम दिल्ली पहुंचे गए थे, जहां उन्होंने सपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की, लेकिन गुरुवार (30 मई) को होने वाले उनके कार्यक्रम के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. वरिष्ठ नेताओं की मानें तो अखिलेश और मुलायम दोनों को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता मिला है. मुलायम सिंह यादव शपथ ग्रहण समारोह में जाने के इच्छुक बताए जा रहे हैं. हालांकि, अखिलेश भी शपथ ग्रहण में मौजूद रह सकते हैं.

मायावती कर चुकी हैं इंकार

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि वह आजमगढ़ सीट से चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता से जब यह सवाल पूछा गया कि क्‍या अखिलेश शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2014 में अखिलेश ने यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर मोदी के शपथ ग्रहण में उपस्थित हुए थे. इस बार नेताजी और अखिलेश दोनों ही सांसद हैं.’ बता दें कि उत्‍तर प्रदेश गठबंधन में सहयोगी बसपा सुप्रीमो मायावती ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने से पहले ही इंकार कर चुकी हैं.

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत जे बाद गुरुवार शाम को दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ करीब 5 दर्जन मंत्री भी शपथ लेंगे. मोदी कैबिनेट में सबसे ज्यादा जगह यूपी के सांसदों की हो सकती है. मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 8,000 लोगों के शामिल होने संभावना है.