Home समाचार Google की इस ऐप से मिनटों में बुक करें TRAIN टिकट, नहीं...

Google की इस ऐप से मिनटों में बुक करें TRAIN टिकट, नहीं लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज

71
0


अगर आप छुट्टियों में कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि सही समय पर टिकट बुक करवाना. क्योंकि हमारे ज़्यादातर प्लान्स टिकट ना मिलने की वजह से कैंसल हो जाते हैं. तो अगर आपको टिकट नहीं मिलती तो इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा ऐप लेकर आए हैं जिससे आप मिनटों में टिकट बुक कर सकते हैं.  इस ऐप का नाम Google Pay है. इससे आप पैसे ट्रांसफर करने, बिल पे करने के साथ अब टिकट भी बुक कर सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) से पावर्ड यह सर्विस हाल ही में  रोलआउट हुई है. गूगल पे से एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूज़र्स ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.

Google Pay से ऐसे बुक करें ट्रेन टिकट

– ऐप स्टोर से Google Pay ऐप डाउनलोड करें और बिजनेस सेक्शन में जाकर Trains पर टैप करें.
– इसके बाद Book Train Tickets का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको डेस्टिनेशन और यात्रा की तारीख और कौन सा टिकट चाहते हैं वो डालना होगा.
– ऐसा करने के बाद आपको नीचे वहां जाने वाली ट्रेन्स दिख जाएंगी जिसमें आप सीट अवेलेबिलिटी भी चेक कर सकते हैं.
– इसके बाद जिस ट्रेन में टिकट खाली है उसे सेलेक्ट करने के बाद आगे जाएं.

– ऐसा करने के बाद आपको अपना IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा फिर पैसेंजर का नाम फीड करना होगा. यह सब फीड करने के बाद Continue पर टैप करें.
– इसके बाद पेमेंट मैथड सेलेक्ट करें और प्रोसीड पर टैप करें और फिर UPI PIN डालें.
– ऐसा करने के बाद आपको IRCTC पासवर्ड और Captcha डालना होगा और फिर Submit बटन पर क्लिक करना होगा.
– यह करने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा और आपके स्क्रीन पर उसकी जानकारी आ जाएगी

कैंसिल भी कर सकते हैं टिकट
यूजर्स इस गूगल पे ऐप के जरिए ट्रेन सर्च करने, बुकिंग करने के साथ-साथ कैंसिल भी कर सकेंगे. इसके अलावा वे आसानी से सीट अवेलेबिलिटी, जर्नी ड्यूरेशन, ट्रैवल टाइम आदि की भी जानकारी इस ऐप से पा सकेंगे. टिकट बुकिंग फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स के पास IRCTC अकाउंट होना जरूरी है और इस ऐप से टिकट बुकिंग करने पर कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा.