Home अन्य मिलिए Navneet Ravi Rana से, जिन्हें बताया जा रहा देश की सबसे...

मिलिए Navneet Ravi Rana से, जिन्हें बताया जा रहा देश की सबसे खूबसूरत सांसद

723
0

लोकसभा चुनाव 2019 में 76 महिलाएं जनप्रतिनिधि बनकर संसद पहुंची हैं, लेकिन जिस एक महिला सांसद की खूबसूरती की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो हैं – नवनीत रवि राणा। ये महाराष्ट्र की अमरावती सीट से चुनी गई हैं। खास बात यह है कि इस बार इन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। अमरावती सीट पर शिवसेना को करीब 37 हजार वोट से हार का मुंह देखना पड़ा। नवनीत को 5,10,947 वोट मिले, जबकि मौजूदा सांसद शिवसेना प्रत्याशी अब्सुल आनंदराव विठोबा को 4,73,996 वोट मिले। 2014 में नवनीत एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं और दूसरे नंबर पर रही थीं। इस सीट की खासियत यह है कि इस सीट से पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल चुनाव लड़ चुकी हैं। खास बात यह भी है कि नवनीत के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं। नवनीत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और उन्हें सबसे सुंदर सांसद बताया जा रहा है। देखिए तस्वीरें –