Home समाचार पेट्रोल के दाम पर आज लगा ब्रेक, फटाफट जानें कितने रुपए पहुंची...

पेट्रोल के दाम पर आज लगा ब्रेक, फटाफट जानें कितने रुपए पहुंची कीमत

23
0

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार कटौती का सिलसिला आज रुक गया है. रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दें कि शनिवार को पेट्रोल के दाम 7 पैसे सस्ते हुए हैं तो वहीं डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.

क्यों हुआ सस्ता- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट क्रूड का दाम 73.03 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 63.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा हैं. वहीं, एक हफ्ते के दौरानकीमतें 7 फीसदी तक कम हो गई है. इसीलिए भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीज़ल के दाम भी घट गए है.

इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.03 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. कोलकाता में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होने के बाद 73.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है. देश की आर्थिक राजधानी के रूप में मशहूर मुंबई में पेट्रोल 8 पैसे की कटौती के बाद 76.64 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 73.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

>> दिल्ली में डीजल 65.96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में यह कीमत 67.71 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. मुंबई में डीजल 6 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 69.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई में डीजल 6 पैसे महंगा हुआ है और अब यह 69.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.

रोज़ाना सुबह 6 बजे से लागू होती हैं नई कीमतें
देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनी (HPCL, BPCL, IOC) रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है. नई दरें सुबह 6 बजे से लागू होती है. आपको बता दें कि कीमतों को तय करने के लिए 15 दिन की औसत कीमत को आधार बनाया जाता है. इसके अलावा रुपये और डॉलर के विनिमय दर से भी तेल की कीमत प्रभावित होती है.