Home समाचार राहुल गांधी के साथ रोड शो में शत्रुघ्न सिन्हा पर लोगों ने...

राहुल गांधी के साथ रोड शो में शत्रुघ्न सिन्हा पर लोगों ने कसा तंज

12
0

भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले शत्रुघ्न सिन्हा को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ राहुल गांधी ने गुरुवार को पटना में रोड शो किया। इस दौरान रोड शो की वजह से काफी लंबा जाम लग गया था, तभी लोगों ने शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसते हुए कहा कि आज के बाद भी दर्शन दीजिएगा। रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि हमारी पार्टी सत्ता में आई तो हम ऐसी सरकार देंगे जो जनता को मालिक का दर्जा देगी।

लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग मालिक हैं और हम जब सरकार बनाएंगे तो वह ऐसी सरकार होगी जोकि आपके मन की बात को सुनेगी, नाकि अपने मन की बात सुनाएगी। हमारी नीतिया आपके मन की बात के आधार पर बनेगी। नोटबंदी पर तीखा हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ना सिर्फ किसान बल्कि छोटे दुकानदारों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ा है। हम आपको भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हम इस तरह का कोई काम नहीं करेंगे, हम लोगों की राय लेने के बाद ही फैसले लेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हम जीएसटी में सुधार करेंगे और जो भी समस्या इसकी वजह से लोगों को हो रही है उसे खत्म करेंगे।

राहुल ने कहा कि मुझे बताया गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा का घर कुछ ही दूरी पर है, वह बिहार का गौरव हैं और आप लोग बड़ी संख्या में यहां आए, मैं आप लोगों से अपील करना चाहता हूं कि इसी उत्साह के साथ आप लोग मतदान में भी हिस्सा लें। बता दें कि इस बार शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला भाजपा के रविशंकर प्रसाद से है। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा, जबकि चुनाव के परिणा 23 मई को घोषित किए जाएंगे।