Home समाचार अब ‘रोबॉट करेंगे चौकीदारी, रात में कॉलोनियों की करेंगे सुरक्षा !

अब ‘रोबॉट करेंगे चौकीदारी, रात में कॉलोनियों की करेंगे सुरक्षा !

20
0

दोस्तों, आजतक रात में कॉलोनियों की सुरक्षा गार्ड करते थे मगर अब रात को कॉलोनियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रोबोट लेने वाले हैं । बताया जा रहा है कि, चीन की राजधानी पेइचिंग में एक रेजिडेंशल कम्युनिटी ने रोबॉट को चौकीदारी करने की जिम्मेदारी सौंपी है । इस रोबॉट को मेइबाओ नाम दिया गया है, जो अवैध गतिविधियों पर ‎निगरानी करेगा ।

इस रोबॉट को दिसंबर 2018 से अप्रैल, 2019 तक टेस्टिंग के लिए तैनात किया गया है । पेइचिंग एयरोस्पेस की ओर से तैयार इस रोबॉट को बनाने में चाइना अकैडमी ऑफ लॉन्च वीकल टेक्नॉलजी के सहयोग से बनाया गया है । यह तकनीक बायोलॉजिकल रिकॉग्निशन, बिग डेटा एनालिसिस, नैविगेशन सिस्टम और अन्य तकनीकों के बीच कॉम्बिनेशन से काम करेगा।