Home समाचार राहुल गांधी ने सभी अच्छे गुण, वह देश के बेहतरीन प्रधानमंत्री बन...

राहुल गांधी ने सभी अच्छे गुण, वह देश के बेहतरीन प्रधानमंत्री बन सकते हैं- शशि थरूर

13
0

इस बार का लोकसभा चुनाव कई मायनों में काफी अहम है, एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है 2014 के अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को बचाए रखना तो दूसरी तरफ कांग्रेस के सामने अपने सबसे खराब प्रदर्शन से बाहर निकलना। हालांकि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बात का दावा कर रहा है कि वह एक बार फिर से पूर्ण बहुमत हासिल करेगा, लेकिन तमाम सियासी पंडितों और ओपीनियन पोल की मानें तो इस बार के चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के आंकड़ से दूर रह सकती है। राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर थरूर ने कहा कि अगर गठबंधन की सरकार बनती है तो निसंदेह इसका फैसला एक साथ मिलकर लिया जाएगा। जो दल गठबंधन की सरकार बनाने के लिए आगे आएंगे उनकी सहमति से ही यह फैसला लिया जाएगा। हालांकि थरूर ने कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं और देश के बेहतरीन प्रधानमंत्री बन सकते हैं।

दक्षिण भारत के साथ सौतेला व्यवहार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का मानना है कि मोदी सरकार ने दक्षिण भारत के साथ सौतेला व्यवहार किया है, लिहाजा इस बार के चुनाव नतीजों का मुख्य केंद्र दक्षिण भारत रहेगा। थरूर का मानना है कि दक्षिण भारत मौजूदा मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने में अहम भूमिका निभाएगा और कांग्रेस को फिर से सत्ता में वापस लाने में भी मदद करेगा। थरूर का मानना है कि कांग्रेस दक्षिण भारत की अनदेखी से पूरी तरह से वाकिफ है इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे कि दक्षिण भारत के लोगों में यह संदेश जा सके कि दक्षिण भारत देश के अन्य हिस्से की ही तरह बराबर की अहमियत रखता है।

संघीय ढांचे पर कुठाराघात

थरूर ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि मौजूदा सरकार ने पिछले पांच साल में देश के संघीय ढांचे पर बहुत कुठाराघात किया है। देश की आजादी के बाद भारत के संघीय ढांचे को इतना कभी भी कमजोर नहीं किया गया था। इस पार्टी ने सांस्कृति विरासत को भी नुकसान पहुंचाने का काम किया है, फिर चाहे वह बीफ प्रतिबंध हो, हिंदी भाषा को देशभर में थोपना हो।

कांग्रेस बेहतर विकल्प

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का कहना है कि मैं अपने केरल के अनुभव से कह सकता हूं कि दक्षिण भारत के लोग मोदी सरकार के विकल्प के तौर पर कांग्रेस को सबसे बेहतर विकल्प मानते हैं। थरूर का कहना है कि 2014 के चुनाव में भाजपा ने 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिसे फिर से दोहरा पाना असंभव है, बावजूद इसके कि मौजूदा सरकार काफी सफल होती फिर भी 2014 के प्रदर्शन को दोहरा पाना भाजपा के लिए संभव नहीं था, दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा सरकार का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा है।

लोग ठगा महसूस कर रहे

एनडीए के सहयोगियों के बारे में थरूर ने कहा कि कई एनडीए सहयोगी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं, कई सहयोगियों ने एनडीए का साथ छोड़ दिया। इससे लोगों के बीच यह स्पष्ट संदेश गया है कि भाजपा के साथ गठबंधन करना इन दलों के लिए भारी पड़ा है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो जिस तरह से पार्टी सकारात्मक चुनाव प्रचार कर रही है उससे लोग कांग्रेस के साथ जुड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं।