Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : प्रदेश में तीन बजे तक 55.29 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में तीन बजे तक 55.29 प्रतिशत मतदान

16
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण की सात लोकसभा सीटों पर मतदान शान्तिपूर्वक जारी है। दोपहर तीन बजे तक 55.29 प्रतिशत मतदान हो चुका है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे एवं राज्य के आखिरी चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शान्तिपूर्ण जारी है। तीन बजे तक 55.29 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदान की निर्धारित अवधि समाप्त होने में अब केवल दो घंटे से भी कम समय शेष रह गए है। शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो जाएगा। राजधानी रायपुर सहित चुनाव वाले सभी क्षेत्रों में अभी भी तमाम मतदान केन्द्रों पर कतारे लगी हुई है। इन सीटों पर कुल 123 उम्मीद्वार मैदान में है। रायपुर एवं बिलासपुर सीटों पर 25-25 ,रायगढ़ में 14, कोरबा में 13, जांजगीर-चापा में 15, दुर्ग में 21 एवं सरगुजा में 10 उम्मीद्वार चुनाव मैदान में हंै।