Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मतदान की कतार में खड़ी महिला की चक्कर आने के...

छत्तीसगढ़ : मतदान की कतार में खड़ी महिला की चक्कर आने के बाद मौत

12
0

रायगढ़। रायगढ़ में मंगलवार को मतदान केंद्र के सामने लाइन में खड़ी महिला को चक्कर आने के चलते उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 3 के मतदान केंद्र पशु चिकित्सालय में मतदान की लाइन में खड़ी अंजली टोप्पो को अचानक चक्कर आने से वह बोहश होकर गिर गयी। महिला को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।