छत्तीसगढ़ : बस में उठाईगिरी, दो लाख का जेवर पार

रायपुर

सरायपाली-बसना के लिए निकले एक यात्री उठाईगिरी का शिकार हो गया। अज्ञात शख्स ने पंडरी से बस में सवार होने के बाद यात्री के दो लाख रुपये के गहने गायब कर दिया। 70 वर्षीय करूणाशंकर अवस्थी अम्लेश्वर दुर्ग में रहते हैं। रविवार को परिवार समेत वे अपने मूलगांव पिथौरा-बसना जाने के लिए निकले थे। रात में वे सीजी 04 जेसी 1527 बस में सवार हुए और एक सीट के किनारे जेवरों से भरा बैग रख दिया। बाजू में परिवार के सदस्य भी थे। रात में सफर के दौरान उन्हें नींद आ गई। पिथौरा पहुंचने के बाद आंखें खुली तो जेवरों से भरा बैग गायब मिला। जिस पर करूणाशंकर ने तत्काल बस चालक व कंडक्टर को इसके बारे में खबर दी। बस में जांच पड़ताल करने के बाद भी उठाईगिरी करने वाले का कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने देवेंद्र नगर थाना में सूचना दर्ज कराई। बयान लेने के बाद पुलिस ने मामला कायम किया। बैग में सोने का हार, झुमका, बाली, मांग टीका, पाजेब, चांदी का करधन, चूड़ी व नगदी रकम 16 हजार रुपये रखे थे जिनकी कुल कीमत दो लाख रुपये के आसपास आंकी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *