Home समाचार बीजेपी की मंत्री की सुनिए- राहुल गांधी के गले में बम बांधकर...

बीजेपी की मंत्री की सुनिए- राहुल गांधी के गले में बम बांधकर भेज दो पाकिस्तान

50
0

लोकसभा चुनाव में जीत पाने के लिए नेताओं को किसी भी हद तक जाने में कोई गुरेज नहीं है. भाजपा नेता पंकजा मुंडे कांग्रेस को कोसने में इतनी मशगूल हो गईं कि उनको पता ही नहीं चला कि उनके शब्द कब लक्ष्मण रेखा पार कर गए. महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर पंकजा मुंडे ने रविवार को जालना में चुनावी रैली को संबोधित कर रहीं थीं. वो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार और राहुल गांधी पर हमला बोल रहीं थी. इस दौरान मुंडे ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले राहुल गांधी के गले में बम बांध कर दूसरे देश भेज देना चाहिए.

महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष राव साहेब दानवे जालना संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. दानवे की एक सभा में पंकजा मुंडे ने कहा, ‘हमने अपने सैनिकों पर कायराना हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया, वे पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुआ, मैं कहती हूं राहुल गांधी के गले में बम बांध दो और उसे वहां भेज दो.’

वो आगे बोलीं, ‘आजकल कोई भी खड़ा होता है और पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करने लगता है, मोदी ऐसे लोगों को जानते तक नहीं फिर भी ये लोग पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई, कितने लोग मरे, ऐसे लोगों को बम से बांध देना चाहिए और हेलिकॉप्टर से फेंक देना चाहिए. तब इन लोगों को पता चल जाता.’

कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने उनके बयान की निंदा की है. सचिन ने कहा, ‘भाजपा नेताओं के सस्ते विचार एक बार फिर साबित हो रहे हैं. हम उनसे कुछ भी कम की उम्मीद नहीं करते हैं. जो लोग शहीद (करकरे) को राष्ट्र विरोधी करार देते हैं, वे किसी भी हद तक जाने में सक्षम हैं. हम मुंडे के बयान की निंदा करते हैं.