Home समाचार केंद्रीय मंत्री को ब्लैकमेल कर रही थी लड़की, दो करोड़ रूपये लेने...

केंद्रीय मंत्री को ब्लैकमेल कर रही थी लड़की, दो करोड़ रूपये लेने आई और धरी गई

13
0

नोएडा से सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से ब्लैकमेलिंग से दो करोड़ रुपये मांगे जा रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक लड़की नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में पैसे लेने आई थी. इसकी जानकारी पहले से ही एसएसपी समेत पुलिस के कई आलाधिकारियों को दे दी गई थी. जैसे ही लड़की पैसे लेने अस्पताल पहुंची पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

महेश शर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित किसी गैंग ने महेश शर्मा को टार्गेट किया था और महेश शर्मा ने दो करोड़ की रकम मांगी गई थी. फिलहाल लड़की से पूछताछ की जा रही है. लड़की के पास से एक लेटर भी मिला है. लेटर में लिखा है कि महेश शर्मा से आज शाम तक 45 लाख और परसो तक दो करोड़ की रकम लेने की बात लिखी है.

लड़की के पास से एक टैब भी बरामद किया गया है. इस टैब में ग्रुप वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग भी है. वीडियो में महेश शर्मा भी दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन कोई खास बातचीत नहीं है. फिलहाल लड़की को अरेस्ट कर लिया गया है. पूछताछ करने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.