Home समाचार हेमा मालिनी को निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिस, प्राथमिक शाला में...

हेमा मालिनी को निर्वाचन आयोग ने जारी किया नोटिस, प्राथमिक शाला में की थी चुनावी सभा

32
0

प्राथमिक शाला के भवन में चुनावी सभा करना अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी हेमामालिनी को भारी पड़ गया। निर्वाचन आयोग ने इस पर उनकों नोटिस जारी कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी हेमामालिनी ने बीते मंगलवार को एक गांव की प्राथमिक शाला में चुनावी सभा की थी। हालांकि चौमुहां ब्लॉक के गांव आझई में सभा कराने की अनुमति ली गई थी। लेकिन चुनावी सभा गांव में कराने के स्थान पर गांव में स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय आझई के प्रांगण में करा दी गई। जब भीड़ इकट्ठा हुई तब हेमामालिनी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। विद्यालय संचालन के समय में चुनावी सभा का संज्ञान लेते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम छाता ने सांसद हेमा मालिनी और चुनावी सभा की अनुमति के लिए आवेदन करने वाले पंकज शर्मा को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी किया है।