Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : अग्रवाल समाज ने डीकेएस हॉस्पिटल में दाऊ कल्याण सिंह...

छत्तीसगढ़ : अग्रवाल समाज ने डीकेएस हॉस्पिटल में दाऊ कल्याण सिंह की मनाई जयंती

24
0

 दाऊ कल्याण सिंह हॉस्पिटल (डीकेएस) में गुरुवार को अग्रवाल समाज की ओर से दाऊ कल्याण सिंह की जयंती मनाई गई। समाज के लोगों ने पूजा अर्चना कर जयंती मनाई और  दाऊ कल्याण सिंह के कार्यो को याद किया। बता दें कि प्रदेश में जहां डीकेएस हॉस्पिटल बनाया गया है वह जमीन दान में दाऊ कल्याण सिंह ने दी थी। इस वजह से दाऊ कल्याण सिंह के नाम से अस्पातल बनाया गया।

वहीं दाऊ कल्याण सिंह की प्रतिमा भी अस्पताल परिसर में लगाई गई ताकि प्रदेशवासियों को उनकी दानशीलता और परोपकारी कार्य का पता चले। दाऊ कल्याण सिंह ने प्रदेश की जनता के लिए अस्पताल बनवाने के लिए सरकार को जमीन दी थी। जयंती के अवसर पर अस्पताल के डॉक्टर, स्टॉफ सहित मरीज शामिल हुए।