Home समाचार दबंग सलमान के अख्तर ‘चचा’ भोपाल में काट रहे मुफलिसी के दिन

दबंग सलमान के अख्तर ‘चचा’ भोपाल में काट रहे मुफलिसी के दिन

47
0

 सलमान खान इन दिनों महेश्वर में दबंग-3 फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। नेकदिल ‘बीर्इंग ह्यूमन’ सलमान खान के बारे में मशहूर है कि वो जरूरतमंदों की मदद करते हैं। पीपुल्स समाचार आपको मिलवा रहा है 72 वर्षीय अख्तर चचा से। वह सलमान की मां सलमा को मुंबई से इंदौर लेकर आए थे जब सलमान पैदा होने वाले थे। वे सलमान के साथ बचपन से ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की रिलीज तक साथ रहे। खानसामा अख्तर सलमान के पिता सलीम से लेकर सभी घरवालों के चहेते थे। सलमान इनके हाथ के आलू के पराठे खाकर बड़े हुए। बीमार होने के कारण अख्तर मियां भोपाल आ गए थे। यहां वे मुफलिसी के दिन काट रहे हैं। चाहते हैं कि इंतकाल से पहले सलमान से मिल पाएं। सलमान खान को भी नहीं पता कि वे जीवित हैं भी या नहीं। पीपुल्स समाचार की मंशा है कि इस स्टोरी के जरिए सलमान को यह पता चले कि उनके चहेते अख्तर चचा जीवित हैं और भोपाल में हैं।

कभी सलमान के परिवार के साथ रहते थे, अब भोपाल में गुड़ बेचकर कर रहे बसर

भोपाल की तंग गलियों में एक छोटे से कमरे में अपनी जिंदगी गुजार रहे, पेट भरने के लिए गुड़ बेच रहे अख्तर मियां ने बताया कि वे बचपन में रायसेन के पास हमीद खां खंडेरे वाले के यहां काम करते थे। हमीद खां सलीम खान के बहनोई थे। जब हमीद खां खंडेरे वाले इंदौर में बस गए। तब वह इंदौर से सलीम खान साहब के कहने पर मुंबई चले गए। जब सलमान खान का जन्म भी नहीं हुआ था। सलीम खान की पत्नी सलमा को डिलीवरी के लिए इंदौर लाया गया था। सलमान उनके पेट में थे। तब वह उनके साथ आए थे। इंदौर पलासिया में सलमान खान का जन्म हुआ। सलमान के जन्म के बाद उनकी देखरेख की जिम्मेदारी अख्तर पर ही थी।