Home समाचार पीएम मोदी ने शरद पवार पर बोला हमला, कहा-हवा का रुख पता...

पीएम मोदी ने शरद पवार पर बोला हमला, कहा-हवा का रुख पता है, इसलिए नहीं लड़ रहे चुनाव

16
0

 प्रधानमंत्री ने वर्धा में सोमवार को चुनावी सभा के दौरान कहा कि कांग्रेस ने चौकीदारों का अपमान किया है, वो कहते हैं कि मैं शौचालयों की चौकीदारी करता हूं ये चौकीदारों का अपमान है। कांग्रेस की गाली मेरे लिए गहना है। उन्होंने यहां शरद पवार पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि शरद पवार कोई भी काम सोचे-विचारे नहीं करते हैं, एक समय था जब वो सोचते थे कि वह भी पीएम बन सकते हैं और कहा था कि चुनाव लड़ेंगे। और अब वह कह रहे हैं कि वह राज्यसभा में भी खुश हैं, उन्हें भी पता है कि हवा का रुख किस तरफ है।

शरद पवार के परिवार में युद्ध चल रहा है, वह अपनी पार्टी बचाने में लगे हैं वो सिर्फ इस बात पर ही माथापच्ची कर रहे हैं कि किस सीट पर लड़ें और कौन-सी छोड़ दें। पीएम मोदी ने कहा कि जब वह सत्ता में होते हैं तो 6-6 महीने के लिए सोते ही रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सबसे पहले इसरो को एमिसैट की सफल लॉन्चिंग पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में अपने अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि वर्धा में इतनी भीड़ है कि कांग्रेस-एनसीपी का आज रात को क्या होगा पता नहीं उन्हें नींद आएगी या नहीं।