Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : कांग्रेस का ‘आईना’ कार्यक्रम शुरू, भाजपा के पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल...

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस का ‘आईना’ कार्यक्रम शुरू, भाजपा के पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल के घर भेजा आईना

22
0

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा के पूर्व मंत्री व नेताओं को आईना दिखाने का कार्यक्रम सोमवार को शुरू किया गया। इसमें बिलासपुर के पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल के फोटो फ्रेम को आईना दिखाकर उनके निवास भेजा गया। बिलासपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने बताया कि 20 साल से बिलासपुर एवं लोकसभा क्षेत्रों का शोषण करने वाले अमर अग्रवाल को आज आईना दिखाने वाले कार्यक्रम के तहत जनता के बीच आईना दिखाकर उनके निवास पर यह फ्रेम कराकर आईना समेत भेजा जा रहा है।

अब लोकसभा चुनाव में प्रदेश और देश की जनता भाजपा के नेताओं को आईना दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब जनता के साथ भाजपा के नेताओं द्वारा शोषण किया जा रहा था, लेकिन अब कांग्रेस की सरकार बनी है और ये आईना प्रदेश की जनता भाजपा को दिखाएगी।