Home अन्य शहीदों के परिजनों से खाने के पैसे नहीं लेता ये होटल

शहीदों के परिजनों से खाने के पैसे नहीं लेता ये होटल

35
0

हिमांचल प्रदेश का एक होटल इन दिनों सोशल मीडिया परखास चर्चा में है। इसका नाम है गोपाल होटल एंड रेस्‍टोरेंट। यहां सैनिकों और उनके परिवारों को हर चीज पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। सिर्फ यही नहीं शहीदों के परिवारों के लिए तो यहां सबकुछ फ्री है। कहने का मतलब साफ है कि शहीदों का परिवार यहां कुछ भी खाए, उनसे उसके कुछ भी पैसे नहीं लिए जाएंगे। इसके अलावा वो यहां फ्री में स्‍टे भी कर सकते हैं।

होटल की ओर से ऐसा ऑफर देने के पीछे कई लोग पॉपुलैरिटी पाने को कारण बता रहे हैं। वैसे ऐसा नहीं है। ऐसा ऑफर देने के पीछे होटल के मालिक का सिर्फ एक उद्देश्‍य है सैनिकों के हौसले को सलाम करना। उनको सम्‍मान देना।

ऐसे ऑफर के साथ यहां की एक शर्त भी है। शर्त है वर्दी में होने की। बताया गया है कि होटल में बिना वर्दी के आने वाले सैनिकों को खाने के बिल पर 25 प्रतिशत की ही छूट दी जाती है। वहीं वर्दी में आने वाले सैनिक को पूरे 50 प्रतिशत की छूट मिलती है। होटल की ओर से दिया गया ये ऑफर इन दिनों काफी चर्चा में है। सैनिकों को सम्‍मान देने के लिए यहां इस तरह का पहला ऑफर दिया गया है।