Home समाचार रणदीप सिंह सुरजेवाला : ड्रामा, ढोल और नौटंकी की भरमार नहीं कुछ...

रणदीप सिंह सुरजेवाला : ड्रामा, ढोल और नौटंकी की भरमार नहीं कुछ कहने को इस बार चलता करो मोदी सरकार

18
0

नई दिल्ली। हाल में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों की जुबानी जंग तेज हो गई है। मेरठ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान पीएम पर सीधा हमला करते हुए कहा कि लगता है पीएम मोदी 2019 का लोकसभा चुनाव जनता द्वारा नकारने के बाद फिल्मी दुनिया की ओर रूख कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेरे किसी साथी ने मुझे लिख कर भेजा कि ड्रामा, ढोल और नौटंकी की भरमार नहीं कुछ कहने को इस बार चलता करो मोदी सरकार। उन्होंने कहा कि उस ढोल, ड्रामा और नौटंकी में मोदी जी भूल गए जो उन्होंने मेरठ की जनता से 4 फरवरी 2017 को करके आए थे और ऐसा कहते हुए उन्होंने पुराना रिकॉर्डिं की वीडियो क्लिप चलवाई। जिसमें पीएम मोदी अपने मेरठ दौरे के दौरान सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं।