Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh : तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन शुरू

Chhattisgarh : तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन शुरू

25
0

रायपुर। अधिसूचना जारी होने के साथ ही गुरूवार को लोकसभा चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीसरे चरण के तहत रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर, जशपुर, रायगढ़ और जांजगीर में 23 अप्रैल को मतदान होंगे।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पहले दिन 6 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदा। इनमें से 4 निर्दलीय और भाजपा के उम्मीदवार ने नामांकन फार्म खरीदा।

रायपुर लोकसभा सीट से पूर्व महापौर भाजपा के सुनील सोनी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला वर्तमान महापौर कांग्रेस के प्रमोद दुबे से होगा। पहले दिन दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदे। इसके अलावा अन्य लोकसभा सीटों के लिए भी स्थानीय निर्वाचन कार्यालयों में अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदे।

4 अप्रैल तक नामांकन दाखिले की प्रक्रिया जारी रहेगी। 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे।

नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 हजार स्र्पये तथा अनुसूचित जाति व जनजाति को 12500 स्र्पये सुरक्षा निधि की राशि जमा के साथ ही जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत बस्तर में 11 अप्रैल को मतदान होंगे। दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 23 मई को मतगणना की जाएगी।