Home छत्तीसगढ़ पाकिस्तान में संपत्ति बेचकर छत्तीसगढ़ रहने आए हिंदू:सरकार से गुजारिश- वापस न...

पाकिस्तान में संपत्ति बेचकर छत्तीसगढ़ रहने आए हिंदू:सरकार से गुजारिश- वापस न भेजा जाए; गृहमंत्री विजय शर्मा बोले- विचार करेंगे

7
0

रायपुर- छत्तीसगढ़ में हाल ही में 24 लोगों का एक ग्रुप सिंध पाकिस्तान से रायपुर पहुंचा है। जिन्होंने खुद को हिंदु बताया है। ये लोग ऐसे समय में राजधानी आए है जब देशभर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध हो रहा है और केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों को देश छोड़ने को कहा है।

खुद अमित शाह ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से राज्य में सर्चिंग कर ऐसे लोगों को वापस भेजने को कहा है। वहीं, ये ग्रुप सिंध पाकिस्तान से 22 अप्रैल को ही यहां पहुंचे है। जिन्होंने 25 अप्रैल को प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की और कहा कि हमें वापस नहीं जाना है।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों और विजय शर्मा के बीच बातचीत का वीडियो खुद गृहमंत्री विजय शर्मा ने पोस्ट किया है। मिनिस्टर के सामने बैठे लोगों ने खुद को सिंधी समुदाय का हिंदू बताया और प्रदेश में रहने दिए जाने की गुजारिश की है।

सिंध पाकिस्तान से आए लोगों ने नामों की लिस्ट गृहमंत्री विजय शर्मा को दी।
सिंध पाकिस्तान से आए लोगों ने नामों की लिस्ट गृहमंत्री विजय शर्मा को दी।

कुछ यू हुई पाकिस्तानी नागरिकों और डिप्टी CM के बीच बात

  • विजय शर्मा- कहां रहते थे पाकिस्तान में
  • पाकिस्तानी नागरिक- सिंध पाकिस्तान में
  • विजय शर्मा- कितने लोग आए हैं
  • पाकिस्तानी नागरिक- 24 लोग (एक लिस्ट गृहमंत्री को सौंपी)
  • विजय शर्मा- तो आप लोग कैसे आए भैया
  • पाकिस्तानी नागरिक- वाघा बॉर्डर से आए हैं वीजा पर परसों ही रायपुर पहुंचे हैं।
  • विजय शर्मा- कब तक का वीजा है आपका
  • पाकिस्तानी नागरिक- वैसे तो 45 दिन का होता है लेकिन हमें यही रुकना है।
  • विजय शर्मा- वापस नहीं जाएंगे ?
  • पाकिस्तानी नागरिक- कभी नहीं जाएंगे
  • विजय शर्मा – क्या कारण है वापस नहीं जाने का।
  • पाकिस्तानी नागरिक- बस वहां पर जो हिंदुओं के साथ जो नाजायज व्यवहार होता है, हमारे लिए कोई सिस्टम नहीं है, रास्ते में लूटमार हो जाती है। बच्चियां सेफ नहीं है हमारी, यही कारण है।
  • विजय शर्मा- क्या घटना हुई थी?
  • पाकिस्तानी नागरिक- घटनाएं बहुत हुई वहां पर दिनदहाड़े 50- 60 लोग मिलकर हिंदुओं को मार देते हैं, 50 मुस्लिम में से कोई आगे नहीं आता ना पुलिस सपोर्ट करती है। वहां हर कोई इसी कोशिश में लगा हुआ है कि वीजा मिले तो इंडिया आए, सबके मन भरे हुए हैं लेकिन वीजा की तकलीफ है।
  • विजय शर्मा- क्या वीजा सरकार नहीं देती है?
  • पाकिस्तानी नागरिक- देती है लेकिन 6-8 महीने लग जाते हैं कई बार वीजा मिलता है कई बार नहीं मिलता है।
  • विजय शर्मा- तो आपकी संपत्ति वहां पर क्या है?
  • पाकिस्तानी नागरिक- मेडिकल शॉप थी वह हमने स्थानीय लोगों को बेच दी, घर तो किसी ने खरीदा ही नहीं छोड़कर आ गए हैं।
  • विजय शर्मा- भारत में रहना है तो यहां की नागरिकता के लिए आवेदन दिया है क्या?
  • पाकिस्तानी नागरिक- अभी नहीं किया है पर करेंगे।
  • विजय शर्मा- ठीक है विचार करते हैं।