Home देश गुजरात में 500 से ज्यादा विदेशी नागरिक गिरफ्तार:इनमें ज्यादातर बांग्लादेशी;

गुजरात में 500 से ज्यादा विदेशी नागरिक गिरफ्तार:इनमें ज्यादातर बांग्लादेशी;

4
0

अहमदाबाद/सूरत- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद गुजरात सरकार ने विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। अहमदाबाद और सूरत में देर रात पुलिस ने कई इलाकों में छापा मारा और 500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। इनमें ज्यादातर बांग्लादेशी हैं।

अहमदाबाद में करीब 454 और सूरत में 100 से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया है। फिलहाल, इन सभी से पूछताछ की जा रही है और जरूरी दस्तावेजों की जांच चल रही है। कुछ लोगों के पास से भारतीय आधार कार्ड भी मिले हैं। पुलिस ने सभी के फोन भी जब्त कर लिए हैं।

गुजरात पुलिस इसे विदेशी नागरिकों को पकड़ने का अब तक का सबसे बड़ा अभियान बता रही है। पुलिस का ऑपरेशन शनिवार रात 12 बजे शुरू हुआ और सुबह 6 बजे तक चला। विदेशियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने परेड निकाली और सबको लेकर हेडक्वार्टर पहुंची।

अहमदाबाद में 454 लोगों को रस्सी के घेरे के बीच क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जाया गया।
अहमदाबाद में 454 लोगों को रस्सी के घेरे के बीच क्राइम ब्रांच के ऑफिस ले जाया गया।

गृह मंत्री के निर्देश पर गुजरात सरकार का एक्शन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्य सरकारों को विदेशी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें वापस भेजने का निर्देश दिया था। इसके बाद गुजरात सरकार ने पुलिस क्राइम ब्रांच को राज्य के बड़े शहरों और गांवों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को तुरंत हिरासत में लेने को कहा।

पुलिस ने रात 12 बजे ऑपरेशन शुरू किया। सूरत पुलिस की 6 टीमों में करीब 100 पुलिसकर्मी शामिल थे। इसमें दो DCP, चार ACP और करीब 10 इंस्पेक्टर शामिल थे। फिलहाल गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी सूरत में हैं।