नई दिल्ली- मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को देश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित 24 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
इधर, बिहार-छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इस वजह से देश के ज्यादातर राज्यों में तापमान में कमी आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि, बारिश और तूफान की चेतावनी के बाद भी इन राज्यों के कई हिस्सों में हीटवेव की चेतावनी भी दी गई है।
बीते दिन सिक्किम में लगातार बारिश के कारण हुई लैंडस्लाइड में फंसे 1 हजार से ज्यादा पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि 1500 से ज्यादा पर्यटक अभी भी मंगन जिले में अब भी फंसे हैं।
जिला प्रशासन ने फिलहाल सभी पर्यटक परमिट निलंबित कर दिए हैं। टूर ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया है कि वे अगली सूचना तक किसी भी पर्यटक को उत्तरी जिलों में न भेजें। इलाके में लगातार हो रही बारिश से स्थिति और खराब हो गई है।
दिल्ली सरकार का सर्कुलर- स्कूल के रूटीन में शामिल हो वाटर ब्रेक दिल्ली शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए गर्मी से सुरक्षा के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें मॉर्निंग असेंबली कैंसिल करने, आउटडोर एक्टिविटीज से बचने और बच्चों को गर्मी से जुड़ी बीमारियों के जोखिमों के बारे में बताने के निर्देश दिए गए हैं।
सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि सभी स्कूलों में पीने का पानी, फायर इक्विपमेंट्स रखे जाएं। साथ ही छात्रों को बाहर निकलते समय सिर को ढकने की सलाह दी जाए। स्कूलों को पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने के लिए डेली शेड्यूल में पानी का ब्रेक भी शामिल किया जाए। फर्स्ट एड किट में ORS रखने को कहा गया है।