BREAKING

बालाघाट

बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी होंगे, लांजी के तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेदी

बालाघाट –  जबलपुर संभागायुक्त द्वारा अनुविभागीय अधिकारी श्री गोपाल सोनी और तहसीलदार श्री हिम्मत सिंह भवेदी को निलंबन से बहाल किया गया है। दोनों ही अधिकारियों के बहाली के पश्चात कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने श्री गोपाल सोनी को बालाघाट का एसडीएम नियुक्तस किया है। जबकि तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेदी को लांजी तहसील में पदस्थ किया है। श्री गोपाल सोनी के आदेश के उपरांत डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक को बालाघाट एसडीएम प्रभार से मुक्त किया गया है।

Related Posts