Home बालाघाट जेएसटी महाविद्यालय में स्वभाषा सप्ताह का हुआ आयोजन

जेएसटी महाविद्यालय में स्वभाषा सप्ताह का हुआ आयोजन

84
0

बालाघाट – शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के हिंदी विभाग द्वारा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली एवं अतिरिक्तस संचालक उच्च शिक्षा विभाग जबलपुर के निर्देशानुसार स्वभाषा सप्ताह 21 फरवरी से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर संगोष्ठी, कविता वाचन मेरी मातृभाषा में मेरा हस्ताक्षर अभियान निबंध आलेख का आयोजन किया गया। स्वभाषा सप्ताह के माध्यम से अपनी भाषा एवं संस्कृति से जुड़ने हेतु तथा स्वरभाषा के प्रति समाज में जागरूकता लाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। संगोष्ठीस में विद्यार्थी वर्ग से नेहा लिल्हारे, नेत्रा बोहरे, छाया नानवटकर, आकाश नागोसे, प्रणय राणा, भागेंद्र पटले, रेणुका राउत आदि ने स्व्भाषा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर द्वारा स्वाभाषा के महत्व पर प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए गए तथा स्वाभाषा के जीवन में विकास के लिए आवश्यकता के बारे में बताया गया। वहीं हिंदी के प्राध्यापक डॉ. गोविंद सिरसाटे के द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा गया की स्वाभाषा का अपना महत्व है साथ ही हमें अपनी स्वभाषा पर गर्व करने के साथ-साथ अन्य भाषा को भी सीखना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापपक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, एवं विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।