वाहनों में जीपीएस,मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी व वेबकास्टिंग और सुरक्षा व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा
बालाघाट / जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को शाम को निर्वाचन कार्यो की समीक्षा समस्त नोडल अधिकारियों के साथ कि गई। बैठक में मतदान दल कर्मी, व्यय, सामग्री वितरण, कम्युनिकेशन प्लान तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं पर विस्तार से समीक्षा हुई। बैठक में परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गड़पाल ने खास तौर पर वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जीपीएस लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वेंडर को पूर्व में ही अवगत कराया गया है कि रूट पर जाने वाले वाहनों के अलावा रिजर्व में रखी जाने वाले वाहनों पर भी जीपीएस लगाया जाएगा। 51 से 60 क्षमता वाली 10, 41 से 50 सीटर 61, 31 से 40 सीटर 204, 21 से 30 सीटर वाली 136 व 20 सीटर वाली 14 और चार पहिया वाहन 7 इस तरह 432 वाहन लग रहे है। बैठक में जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा, एडीएम श्री ओपी सनोडिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केसी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
सीसीटीवी और वेबकास्टिंग के लिए आयोग सख्त
जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. मिश्रा ने बैठक में मतदान केंद्रों पर सामग्री की उपलब्धता के साथ ही मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी व वेबकास्टिंग के सम्बंध में निर्देश दिए कि 15 नवम्बर तक चिन्हित मतदान केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित हो जाये। इसके बाद जिले के कंट्रोल में ड्राय रन प्रारम्भ करें। आयोग ने इस पर विशेष निर्देश दिए है। जिले में करीब 1200 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी तथा वेबकास्टिंग की जाएगी।
मतदान सामग्री की उपलब्धता की जानकारी कम्युनिकेशन प्लान को रहे
डीईओ ड़ॉ. मिश्रा ने कम्युनिकेशन प्लान को निर्देश दिए कि 16 नवम्बर को जब मतदान दल कर्मी मतदान केंद्रों पर पहुचेंगे। उसकी जानकारी कम्युनिकेशन प्लान को आवश्यक से लेना है। इसमें मुख्य रूप से मतदान समाग्री के बारे में प्राप्त करें। कही मतदान सामग्री की कमी है तो वह सेक्टर अधिकारी के माध्यम से पूरी की जाएगी। जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी सभी मतदान केंद्रों तक कंपार्टमेंट मतदान केंद्रों तक पहुँचा दिए गए है। किसी भी दल को कंपार्टमेंट नही ले जाना है।